श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महामहोत्सव
रविवार २५ - सोमवार २६ ऑगस्ट २०२४
दर्शन व्यवस्था एवं विशेष दर्शन पास

हरे कृष्ण!
समस्त भक्तों को इस्कॉन श्री गोविंद धाम, रावेत की ओर से विनम्र प्रणाम।
हमारे मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महामहोत्सव इस वर्ष रविवार २५ - सोमवार २६ ऑगस्ट २०२४ - दो दिन मनाया जाएगा.
इस संदर्भ में मंदिर की ओर से निम्नलिखित व्यवस्था उपलब्ध कराने का प्रयास है. इस वर्ष   'विशेष दर्शन पास'   की व्यवस्था विशेष दान सेवा करने वाले भक्तोंकी सुविधाके लिए करने का प्रयास है ।

रविवार २५ ऑगस्ट २०२४ - दर्शन सुबह ४. ३० से रात १0 बजे तक खुला रहेगा
सोमवार २६ ऑगस्ट २०२४ - दर्शन सुबह ४. ३० से रात १२ बजे तक खुला रहेगा
भगवान के शृंगार एवं भोग सेवा के लिए निम्नलिखित समय में दर्शन बंद रहेगा.
सुबह ४. ३० से रात १२ बजे तक मंदिर खुला रहेगा
सुबह ५.१५ - ७.३० - शृंगार सेवा - दर्शन बंद
सुबह ८ - ८.३० - भोग सेवा - दर्शन बंद
दोपहर १२ - १२.३० - भोग सेवा - दर्शन बंद
दोपहर ३.३० - ४.१५ - भोग सेवा - दर्शन बंद
सायंकाल ६.३० - ७ - भोग सेवा - दर्शन बंद

  विशेष सेवा पास - दर्शन तथा सेवा के लिए (10 मिनीट मे पहुंच सकते है)
  • श्री श्री राधा गोविंद जी के चरणों में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर विशेष सेवा दान करने वाले भक्तों के लिए विशेष दर्शन की व्यवस्था की गई है ।
  • ऑनलाइन दान करने के बाद आप आपका 'विशेष दर्शन पास' download करके प्राप्त कर सकते हैं। यह पास आप दर्शनके लिए विशेष दर्शन के अलग प्रवेश व्यवस्थामें सॉफ्ट कॉपी / प्रिंट कॉपी के रूप में दिखा सकते हैं।
  • एक विशेष दर्शन पाससे आपके कुटुंब के ४ सदस्य विशेष दर्शन का लाभ ले सकते हैं।
  • आपने अगर रु.५०००/- के उपर जन्माष्टमी की दानसेवा की है तो मंदिर व्यवस्थापन की ओरसे विशेष दर्शन पास प्राप्त होगा.शंख अभिषेक सेवा(रू. ३१००/-) के लिए भी पास उपलब्ध है.
  • अपना पास आप दान की प्रक्रिया पूरा करने पर आने वाले वेब पेज पे स्वयं डाऊनलोड कर सकते हैं ।
  • सेवा दान का online payment करने के लिए तथा दान करने के पश्चात अपने विशेष दर्शन पास यह लिंक क्लिक करके प्राप्त करे
  • आप कभीभी यह पास My Account --> My Donations click करने के बाद आपने किए हुए दान की जो सूची आती है, उसमे उचित जन्माष्टमी दान पे select करके 'My Janmashtami Pass' button पे क्लिक करके download कर सकते है. यहां पे क्लिक करके अधिक स्पष्ट विवरण देख सकते है ।
  दर्शन पास - दर्शन के लिए (५ मिनीट - 30 मिनीट)
  • यह सुविधा विनामूल्य है.
  • दर्शन पास धारकोके लिए सामान्य कतार से एक अलग कतार होगी
  • आप दर्शन पास का ऑनलाइन बुकिंग करके सामान्य कतार से कम समय मे भगवान के विग्रह दर्शन प्राप्त कर सकते है.
  • एक पास से आप के साथ ३ और दर्शनार्थी आ सकते है. (आप स्वयं १ + ३ = कुल ४)
  • आप अपने पास बुकिंग मे आपके पार्किंग की आवश्यकता (२ व्हीलर या ४ व्हीलर ) को भर सकते हो. इससे पार्किंग व्यवस्थापन मे सुविधा होगी |
  • आप यह दर्शन पास बुक करके ऑनलाइन दर्शन बुकिंग के लिए विशेष दर्शन कतार के प्रवेश द्वार पर दिखा सकते है।
  • यहां पे क्लिक्क करके अपना दर्शन पास book करे ।
  सर्वसामान्य दर्शन - दर्शन के लिए लंबा समय (30 मिनीट - २ घंटे)
  • हर वर्ष हमारा अनुभव है की दर्शन के लिए लगभग ५०,००० से भी ज्यादा दर्शनार्थी आते हैं।
  • शाम को ५ बजे से भीड ज्यादा होती है और बढ़ने लगती हैं।
  • ज्यादा भीड़ में दर्शन के लिए २ - ३ घंटे तक समय लग सकता है।
  • भीड़ में अपने बच्चों का विशेष रूप से ध्यान रखें।

दर्शनार्थियों को दर्शन के बाद उपवास का महाप्रसाद पॅकेट मे प्राप्त होगा। इसके अतिरिक्त गोविंदाज उपाहारगृह के स्टॉल पर अलग से दान देके प्रसाद उपलब्ध होगा।

मंदिर के पास पार्किंग की व्यवस्था बहुत ही कम मात्रा में उपलब्ध रहेगी. दर्शनार्थी हो सके तो सार्वजनिक परिवहन (Public transport) / OLA / Uber आदिसे आये तो ज्यादा ट्रॅफिक तथा पार्किंग ना प्राप्त होनेकी दुविधा से मुक्त हो सकते है।
हर साल के अनुभव के आधार पर कहा जा सकता है की विशेष करके शाम को ५ बजे के बाद पार्किंग उपलब्धी अधिक कठिन होती है तथा काफी ट्राफिक जॅम हो जाता है।
दर्शनार्थियों से निवेदन है कि इसे ध्यान में रखते हुए अपने मंदिर दर्शन का नियोजन करे।

मंदिर के प्रांगण में विविध आध्यात्मिक ग्रंथ, गोसेवा, विविध पूजा आदी की उपयुक्त सामुग्री, प्रसाद, भगवान के चित्र तथा प्रचार, आध्यात्मिक अभ्यासवर्ग / कार्यक्रम के अनेक स्टॉल उपलब्ध होंगे।
इनके माध्यम से आप भक्ती के सिद्धांतों के साथ, मंदिर की नित्य सेवाओं के साथ तथा भक्त समूह के साथ अच्छे से जुड़ सकते हैं। इनका लाभ जरूर प्राप्त करें।


Visit Count #
19,83,852
© ISKCON Ravet | All Rights Reserved | SW Version 2.2